लखनऊ, दिसम्बर 1 -- मोहनलालगंज क्षेत्र में सोमवार को अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह पतंग के मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक से गुजरते समय मांझा उनके गले में उलझ गया, जिससे उन्हें गहरी चोट आई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लेकर खुजौली चौकी भेजा। यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और हंगामा खड़ा हो गया। नई जेल रोड स्थित सेवई मार्ग के पास खाली पड़े मैदानों में लंबे समय से पतंगबाजी होती रही है, जहां हार-जीत पर दांव भी लगाए जाते हैं। बताया जाता है कि कई युवक लग्जरी गाड़ियों में पहुँचकर यहां पतंग उड़ाते हैं और नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हैं। इसी क्षेत्र में कस्तूर...