मेरठ, जनवरी 20 -- सदर नया बाजार में पतंग उड़ाने को लेकर दो किशोरों में गाली-गलौज हो गई। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष दूसरे पक्ष की दुकान पर पहुंच गया और लाठी-डंडों से हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की। महिला समेत दो लोगों को चोट आई। थाना सदर बाजार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सदर नया बाजार निवासी गौतम राठौर ने बताया कि उनका बेटा वियोम छत पर पतंग उड़ा रहा था। पीछे वाली छत पर पड़ोसी का बेटा राघव भी पतंग उड़ा रहा था। राघव पतंग उड़ाते हुए बार-बार मांझा वियोम की गर्दन के पास लाकर खींच रहा था। इसी बात पर वियोम व राघव में कहासुनी हो गई। राघव ने गालियां देनी शुरू कर दी। वियोम की मां करिश्मा पहुंच गई। उन्होंने समझाने का प्रयास किया। इसी बीच राघव, गिरीश, विक्की, सम्राट व एक अन्य व्यक्ति वियोम के पिता गौतम र...