बिजनौर, फरवरी 25 -- पतंग उड़ाते हुए एक बालक अपने घर की छत से नीचे सड़क पर गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नांगल के चिकित्सकों ने उसे नाजुक हालत में नजीबाबाद अस्पताल के लिए रेफर किया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नांगल निवासी सोनू का पुत्र ऋतिक उम्र 10 वर्ष सोमवार शाम अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह अचानक घर की छत से नीचे सड़क पर आ गिरा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिवार ने स्थानीय चिकित्सकों को उसे दिखलाने की कोशिश की लेकिन, नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नजीबाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...