सहारनपुर, जनवरी 24 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र की मधुबन विहार कॉलोनी नंबर चार में शनिवार को पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान चेतन (18) के रूप में हुई है। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को बारिश के कारण पतंगबाजी नहीं हो सकी थी। शनिवार को मौसम साफ होने पर बच्चों, युवाओं और बड़ों ने छतों पर पतंग उड़ानी शुरू कर दी। इसी दौरान चेतन अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर खींचते समय वह संतुलन खो बैठा और छत के किनारे से नीचे गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि चेतन परिवार में सबसे बड़ा था और उसका एक छोटा भाई है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बु...