सहारनपुर, जनवरी 22 -- गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में छोटे-छोटे बच्चों ने बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया और स्कूल मैदान में पतंग उड़ाई। शुभारंभ कोषाध्यक्ष संजय कांत गुप्ता, प्रधानाचार्य संजय कुमार, कोऑर्डिनेटर पारूल अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। बताया कि बसंत पंचमी ऋतुराज वसंत के आगमन का प्रतीक है। इस दिन से प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होता है, खेतों में फसलें लहलहाती हैं और चहुदिश हरियाली छा जाती है। अतिथियों ने भी बच्चों के साथ पतंग उड़ाईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...