देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के पानी टंकी के पास बुधवार शाम पतंग उठाने के क्रम में 14 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और घायल किशोर को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल किशोर की पहचान क्लब ग्राउंड निवासी सूर्य कुमार के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए वार्ड में भर्ती कर लिया है। डॉक्टर के अनुसार किशोर को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर जल गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्लब ग्राउंड में बुधवार शाम कई बच्चे और युवक पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान कुछ पतंग आपस में उलझकर पानी टंकी के पास जा गिरी। पतंग उठाने के लिए सूर्य कुमार भी वहां पहुंचा। इसी दौरा...