शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- शहर के मोहल्ला तिलहरजई में पतंगबाजी को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू की। पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि थाना सदर बाजार में मोहल्ला तिलहरजई के रहने वाले अवधेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। अवधेश कुमार ने बताया कि पुत्र अनुराग पाल 25 जनवरी की शाम चार बजे अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था। तभी घर के पीछे रहने वाले आकाश से पतंग को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश गाली-गलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर आकाश ने मारपीट शुरू कर दी व लाठी से कई वार किए। पुत्र के सिर व पेट में गंभीर चोटें आईं। पुत्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...