वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गंगापार रेती में मंगलवार को संपन्न हुई पतंग प्रतियोगिता में बनारस काइट क्लब विजेता बना। झटका पेच से चार बार विपक्षी फायर काइट क्लब की पतंगों को काटकर 4-0 से खिताब जीत लिया। विजेता टीम के शुभम और बंटी ने अपने अनुभव से विपक्षी टीम को परास्त कर दिया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेता और उप विजेता के साथ तीसरे स्थान पर आई एयरलाइन्स काइट क्लब को पुरस्कृत किया। अंतिम दिन पहले सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। पहले सेमीफाइनल में बनारस काइट क्लब ने एयर लाइन्स काइट क्लब को बाहर का रास्ता दिखाया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फायर काइट क्लब ने कांटे की टक्कर में स्काई लाइन काइट क्लब को शिकस्त दी। प्रतियोगिता की समाप्ति पर बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम को प्रथम पुरस्कार, फायर काइट क्लब के समीर, अभय और बाले को द्...