सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले के शिवगढ़ थाने का प्रभार पण्डित त्रिपाठी से हटाकर ज्ञानेश दुबे को सौंपा है। निरीक्षक पण्डित त्रिपाठी को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है। कप्तान ने उपनिरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा को कोतवाली नगर में तैनात किया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक ने बंधुआकला थाने के अलीगंज चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा को शाहगंज चौकी का प्रभार दिया है। नगर कोतवाली के दरोगा जगदीश सिंह अलीगंज चौकी इंचार्ज बनाकर भेजे गए। उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण शुक्ला को सीताकुण्ड चौकी से हटाकर थाना अखण्डनगर भेजा गया है। शिवगढ़ थाने में कार्यरत रहे उपनिरीक्षक अमित सिंह को प्रभारी चौकी प्रतापगंज, थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है। प्रभारी चौकी प्रतापगंज थाना कोतवाली देहात को नगर कोतवाली ...