अररिया, नवम्बर 13 -- रानीगंज, एक संवाददाता यूं तो रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में कई विकास के काम हुए है लेकिन क्षेत्र में अब भी कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। रानीगंज के नए विधायक के सामने ये समस्याएं चुनौती से कम नहीं है। नये विधायक जी इन समस्याओं से कैसे निपटेंगे ये देखने की बात होगी। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में फ़रियानी नदी कदम घाट पर पुल का नहीं होना है। यह घाट पर पुल नहीं होने से रानीगंज मुख्यालय से आधा दर्जन पंचायतों की दूरी काफी बढ़ जाती है। रानीगंज के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत दुलरदेयी नदी के सोझा घाट पर पुल नहीं रहने से वार्ड छह के महादलित टोले के लोग बरसात के तीन महीनों तक प्रखंड मुख्यालय से कटे रहते है। नदी में पानी रहने से यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। कालाबलुवा पंचायत के पनभरणी घाट पर पुल ...