लखीमपुरखीरी, मार्च 17 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाना के कई गांवों में अलग अलग मामलों को लेकर विवाद के बाद लाठी डंडे चल गए। घटनाओं में दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घटनाओं से संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुरु कर दी है। मारपीट की पहली घटना खेसवाही गांव में हुई। यहां पचास रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। गाली गलौज के बाद लाठी डंडे चल गए जिसमें एक व्यक्ति को काफी चोट आई है। मारपीट में घायल हुए राम प्रसाद की तहरीर पर विपक्षी प्रकाश, अनिल, कमलेश और छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी घटना लखाही गांव की है यहां भी पैसों के लेनदेन में फौजदारी हो गई। आरोप है कि यहां के निवासी छोटकन्न को गांव के ही जगदीश, जगरानी, सोनू आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। उधर कठेरियनपुरवा गांव में रास्ते पर पक्के पिल...