देहरादून, नवम्बर 22 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पढ़ाई-लिखाई की उम्र में एक 13 वर्षीय किशोर से मीट की दुकान पर खतरनाक काम करवाने के लिए मजबूर किया गया। हाथ में चापड़ थमाकर उससे मीट कटवाया गया। आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बाल श्रम के आरोप में केस दर्ज किया है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि जिला टास्क फोर्स और लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर की टीम ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान माजरा माफी स्थित विकास झटका मटन नाम की मीट की दुकान पर छापा मारा गया। वहां 13 वर्षीय बच्चे को चापड़ थमाकर मीट कटवाते पाया गया। बच्चे को तत्काल मुक्त कराया गया और दुकान मालिक विकास सोनकर के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में एफआईआर दर्ज की गई। कार्रवाई में लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर अमित थपलियाल, राज्य सम...