प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। डीवी इंटर कॉलेज में आयोजित नगर दक्षिण संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब। आज देश को आपकी जरूरत है। आप में से कोई पीटी ऊषा, कोई मैरीकॉम और कोई सचिन तेंदुलकर बनकर देश का नाम रोशन करेगा। विशिष्ट अतिथि मेयर गणेश केशरवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सच्ची पूंजी है और खेल उसका अहम आधार है। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीएवी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉ...