हल्द्वानी, जुलाई 8 -- संतोष जोशी हल्द्वानी। पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी के लिए कोशिश करने के बजाए युवा अपराध की दुनिया में कूद रहे हैं। ऐसे एक नहीं अनेकों मामले हैं। पिछले एक साल के भीतर तीन सौ से अधिक लोगों को पुलिस ने नशा तस्करी में पकड़ा, जिनमें से ढाई सौ से अधिक आरोपी 12वीं या इससे अधिक पढ़े-लिखे रहे। रुपयों के लालच में स्मैक, चरस, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में उतरे और सलाखों के पीछे पहुंच गए। पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कुमाऊं के छह जिलों में एक साल के भीतर पुलिस ने 16.44 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों की बरामदगी की। इनमें चरस, स्मैक, गांजा, अफीम, नशे के इंजेक्शन और गोलियां शामिल हैं। पुलिस ने 319 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से 271 ऐसे थे जिन्होंने 12वीं या स्नातक की पढ़ाई की है। आरोपियों की आयु 20 से 32...