नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नंबर गेम - 16 बैंक खातों में कुल 2.5 करोड़ के लेनदेन का पता चला है। - 23 डेबिट कार्ड, एक बाहरी हार्ड डिस्क, पांच वाई-फाई राउटर, 18 लैपटॉप और 20 मोबाइल बरामद किए हैं। ------------------------------------------ पॉइंटर्स - शिवम रोहिल्ला अकाउंट-किट प्रोवाइडर था। - किंगपिन मोहम्मद मेहताब आलम ने मयूर विहार फेज-3 में इंफोटेक सॉल्यूशंस के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रखा था। - संदीप सिंह कमीशन पर बैंक अकाउंट खरीदता था और सिंडिकेट के लोगों को अकाउंट-किट (एटीएम कार्ड, पासबुक, केवाईसी) उपलब्ध कराता था। - संजीव चौधरी सिम कार्ड, बैंक अकाउंट किट और फर्जी फर्म (अलायंस सॉल्यूशंस) का इंतजाम करता था। इसके साथ ही ठगी की रकम को ठिकाने लगाने और उसे बांटने की जिम्मेदारी भी संजीव के पास ही थी। --------------------------------------- नई दिल...