नई दिल्ली, जून 3 -- राहुल मानव नई दिल्ली। ढाई वर्ष बाद दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का गठन होने जा रहा है। निगम ने 12 जून को स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव निर्धारित किए हैं। इससे पहले 6 जून को इन दोनों पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। बता दें कि स्थायी समिति का गठन होने के बाद 50 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये व इससे अधिक तक के फंड से जुड़े प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल सकेगी। मंगलवार को सदन से रिक्त सदस्य पद के चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में भाजपा की पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी वार्ड से पार्षद सत्या शर्मा जीत गईं। इस चुनाव में कुल 227 वोट पड़े, जिसमें से सत्या शर्मा को 130 वोट जबकि आप की उम्मीदवार बदरपुर के जैतपुर वार्ड से पार्षद हेमा वोहरा को 95 वोट मिले। दो वोट अमान्य घोषित किए गए। सदन में तीन पार्षद उपस्थित नहीं...