नई दिल्ली, अगस्त 21 -- आजकल की फास्ट लाइफ में बच्चों के ऊपर भी काफी सारा प्रेशर होता है। कम उम्र से ही उनके ऊपर पढ़ाई का बोझ आ जाता है। जिसकी वजह से बच्चों के माइंड पर भी असर पड़ता है। लेकिन बच्चा अगर कमजोर दिमाग का है और उसे पढ़ा-लिखा याद ही नहीं रहता तो दिक्कत और बढ़ जाती है। लेकिन कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स इस समस्या का हल निकाल सकते हैं। बच्चे के माइंड को फोकस करने और उसके माइंड को शार्प बनाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने आयुर्वेदिक पाउडर के बारे में बताया है। जिसे खाने से बच्चे के साथ ही बूढ़े हो रहे माता-पिता की मेमोरी को तेज करने में मदद मिलेगी।ब्रेन बूस्टिंग पाउडर बनाने की सामग्री ब्राह्मी पाउडर दो चम्मच शंखपुष्पी पाउडर दो चम्मच वाछा पाउडर एक चम्मच मुलेठी पाउडर एक चम्मच सोंठ पाउडर एक चम्मच बादाम का पाउडर दो चम्मच पंपकिन सीड्स इल...