हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हल्द्वानी में शिक्षकों ने निशुल्क कक्षाओं का शुक्रवार से संचालन तो किया लेकिन बच्चों में इसके प्रति उत्साह नहीं दिखा। हाल यह रहा कि जिले के दूरस्थ गांवों से कड़ाके की ठंड में 50 शिक्षक पढ़ाने के लिए पहुंचे, मगर बच्चे सिर्फ 20 ही आए। हालांकि शिक्षकों ने उपस्थित बच्चों को पढ़ाया और अन्य बच्चों को आने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कालाढूंगी रोड स्थित पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार से निशुल्क बोर्ड परीक्षार्थियों को पढ़ाने का अभियान शुरू हुआ है। अभियान के आयोजक मंडल में शामिल डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां सरकारी हो या प्राइवेट, किसी भी स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं आकर तैयारी कर सकते हैं। 13 जनवरी तक स्कूल में निशुल्क अध्ययन कर...