सीतामढ़ी, जून 4 -- रुन्नीसैदपुर। गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान में छूट्टी के दिन पढ़ाने के बहाने बुलाकर रेप की कोशिश की गयी। किसी तरह बचकर छात्रा भागकर रोते हुए अपने घर पहुंची। परिजन को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वहीं सूचना पर गाढ़ा थाना मौके पर पहुंचकर आरोपी कोचिंग संचालक गांव के ही शिवचंद्र पंडित को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, मामले की जानकारी होते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीण थाने पर एकत्रित हो गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। थानेदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि पीड़िता के मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद लोग वापस हुए। पीड़िता के मां ने बताया कि कोचिंग संचालक शिवचं...