हमीरपुर, अप्रैल 30 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। क्षेत्र ग्राम टेढ़ा में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक के क्लास रूम में सोने का वीडियो छात्रों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वहीं, शिक्षक का कहना है कि यह वीडियो पुराना है। इंटर पास हो चुके छात्र ने इसको वायरल किया है। प्रधानाचार्य डॉ.राजेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कॉलेज का है शिक्षक को नोटिस दिया गया है। शिक्षक का रवैया ठीक नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वह वायरल वीडियो के जांच कराकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...