हरिद्वार, मई 30 -- राजकीय शिक्षक संघ ने पदोन्नति और ट्रांसफर प्रक्रिया में सरकार की ओर से बरती जा रही हीलाहवाली पर नाराजगी जताई है। गुरुवार को हल्द्वानी में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि जिन स्कूलों में अभी अवकाश नहीं हुआ है, वहां पर शिक्षक एक जून से शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे। एक जुलाई से सभी स्कूलों में ऐसा किया जाएगा। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक मांगों को लेकर जून में निदेशालय में धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। गुरुवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक यहां ब्लॉक स्थित एक बैंक्वेट हाल में हुई। इसमें शिक्षक नेताओं ने पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पूर्व की तरह पदोन्नति करने, अटल विद्यालयों में शिक्षकों के तैनाती के लिए गुणांकों की विसंगति ...