आदित्यपुर, दिसम्बर 3 -- चांडिल, संवाददाता। विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतने पर बीडीओ तालेश्वर रविदास ने चांडिल प्रखंड के सुदूरवर्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसाकोचा के पांच शिक्षकों को शोकॉज किया है। दरअसल, बीडीओ तालेश्वर रविदास ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अव्यवस्था एवं शिक्षकों की लापरवाही को देखकर वे भड़क गए। शिक्षक पढ़ाने का कार्य छोड़कर वे एक साथ बैठकर गप्प मार रहे थे। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के द्वारा कक्षा 10 में मात्र 9 बच्चे थे, जबकि रजिस्टर में 20 बच्चों की हाजिरी बनी हुई थी। वहीं, विद्यालय में 10 शिक्षकों में मात्र पांच शिक्षक उपस्थित थे। अनुपस्थित रहे अन्य पांच शिक्षकों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया था। विद्यालय के शौचालय की स्थिति बदतर थी। बीडीओ ने शिक्...