कार्यालय संवाददाता, अगस्त 25 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सभी संबद्ध स्कूलों में छठी और नौवीं के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक ऑडिट कराएगा। यह ऑडिट बोर्ड की 'सफल' मूल्यांकन पहल के तहत नवंबर-दिसंबर में होगी। इसका मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि पांचवीं और आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने अपनी पढ़ाई में कितना सीखा है और उनकी शैक्षणिक नींव कितनी मजबूत है। इस ऑडिट से बच्चों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति का पता लगेगा। यह आकलन विशेष रूप से योग्यता आधारित प्रश्नों और बच्चों की समझ पर केंद्रित होगा। यहीं नहीं इसके साथ शिक्षकों के सिखाने के स्तर का भी खुलासा बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर ही होगा। ऑडिट की रिपोर्ट अप्रैल 2026 में जारी होगी। यह कार्यक्रम बिहार समेत देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों में भी होगा। स्कूलों में इस ऑडिट की तैयारियां शु...