वार्ता, सितम्बर 12 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जयंत कुमार सिंह को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। आरोपी को उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया। आरोपी गाजीपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने औड़िहार के पास रोडवेज बस रोककर उसे दबोच लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एमबीबीएस कर रखा है और मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा है। मेघालय के शिलांग में भी उसका मकान है। जब आरोपी जयंत कुमार सिंह को आज बोकारो लाया गया तो उसके पिता भी मौजूद थे। पिता ने मंत्री को फोन कर रोते हुए कहा-माननीय मंत्री जी, मेरे बेटे से बहुत बड़ी गलती हो गई. वह गलत संगत में पड़ गया था। अगर जेल चला जा...