देवरिया, फरवरी 2 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पढ़ाई लिखाई छोड़कर शिक्षक अपार आईडी बनाने में जुट गए हैं। विभाग के दबाव में सरकारी स्कूलों में शिक्षक आईडी बनाने में जुट गए हैं। इसके चलते इन स्कूलों में पढ़ाई बेपटरी हो गई है। विद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि के लिए ट्रैक ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनना है। आईडी कार्ड का मतलब यह है कि हर बच्चे का एक यूनिक आईडी हो, जिससे हर छात्र का रिकार्ड रखा जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के सख्त रुख अपनाने के चलते शिक्षकों ने पढ़ाई लिखाई का काम पूरी तरह बंद कर दिया है। क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक मोबाइल लेकर बच्चों का अपार आईडी बनाने में जुटे हुए हैं। अपार आईडी बनाने में बच्चों के साथ अ...