नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अगर आप अच्छे अंक लाने के बावजूद पैसों की कमी से पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं, तो अब चिंता की जरूरत नहीं है। भारतीय सरकार ऐसे छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं लेकर आई है, जिनसे आपकी ट्यूशन फीस, हॉस्टल खर्च और आगे की पढ़ाई का बोझ काफी हद तक कम हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक तंगी झेल रहे लाखों छात्रों के लिए सरकार राहत लेकर आई है। केंद्र और विभिन्न संस्थानों द्वारा शुरू की गई ये 5 बड़ी स्कॉलरशिप योजनाएं छात्रों की पढ़ाई को नई रफ्तार देने का काम कर रही हैं। आइए जानते हैं इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में... गौरतलब है कि इन योजनाओं का मकसद सिर्फ आर्थिक बोझ कम करना नहीं है, बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का सही मौका देना है।प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप (PMRF) अगर आप साइंस, टेक्नोलॉजी, इं...