मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवाचार को लेकर जिले के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। द टीचर फ्यूचर मेकर की ओर से यह सम्मान दिया गया है। पटना में बिहार विधान परिषद में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। म.वि. शफुर्दीनपुर की शिक्षिका कुमारी कांति को यह सम्मान दिया गया। बच्चों को पेंटिंग समेत विभिन्न कला के माध्यम से पढ़ाई में नवाचार को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया। उत्क्रमित म.वि. हमीदपुर के शत्रुघ्न कुमार को भी यह सम्मान दिया गया। कुमारी कांति ने बताया कि बच्चों को कला के माध्यम से पढ़ाने में उनमें कक्षा में एकाग्रता और रूचि बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...