गोपालगंज, नवम्बर 21 -- थावे। एक संवाददाता डायट थावे में ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के नेट प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभ एवं हानि विषय पर विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने कविता, भाषण तथा चार्ट पेपर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विषय के विभिन्न पहलुओं को उकेरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि आज का दौर तकनीक का दौर है। हम सभी प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आगमन से कई कार्य आसान हुए हैं और छात्र अपने विषयों से जुड़ी जानकारी, गृहकार्य तथा अन्य ज्ञानवर्धक सामग्री आसानी से प्राप्त कर पा रहे हैं। हालांकि उन्होंने एआई के अति प्रयोग को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्...