गिरडीह, जनवरी 23 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है पर इसका लाभ पीरटांड़ विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। सरकार के करोड़ों खर्च के बावजूद उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ रहा है। भवन बनने के बाद भी पीरटांड़ के विद्यार्थियों की आस पूरी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांव के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए खुखरा में करोड़ों की लागत से डिग्री कॉलेज बनाया गया है। करोड़ों की लागत से डिग्री कॉलेज बनकर तैयार भी हो गया है। पीरटांड़ के विद्यार्थियों को खुखरा से ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने की उम्मीद जगी थी पर नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का भवन महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। तकनीकी का...