संवाददाता, जुलाई 30 -- शोहदे ने इस कदर परेशान कर दिया है कि अब या तो स्कूल छोड़ना पड़ेगा या जिंदगी। आरोपी और उसके दोस्त से परेशान बीबीए छात्रा के इस दर्द पर कानपुर की चकेरी पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ सकी। छात्रा बेहद डरी हुई है। दहशत इस कदर है कि घर से निकलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही है। शोहदे ने उसका सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया जिसमें गलत फोटो अपलोड कर दिए। युवती के अनुसार वह रूमा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सनिगवां में अन्ना चौराहा निवासी शशांक अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर पिछले कई माह से उसे परेशान कर रहा है। कॉलेज के बाहर खड़े होकर पीड़िता के आते जाते समय छेड़छाड़ करता है। यह भी पढ़ें- UP में प्रॉपर्टी की महिला खरीदारों को छूट आज से, योगी सरकार ने जारी...