पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 56 वां स्थापना दिवस के दूसरे दिन आयोजित समारोह में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर विवेकानंद सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे । मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ विवेकानंद सिंह का प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने महात्मा बुद्ध की मूर्ति एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। स्थापना दिवस की शुरुआत से पूर्व कुलपति ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनकी प्रशंसा की। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा छात्राओं के सहयोग से प्रदर्शन लगाई गई थी जिसके द्वारा सकारात्मका और तकनीकी कौशलता का संदश दिया गया, जिसको देखकर कुलपति ने भूरी- भूरी प्रशंसा की। कुलपति ने छात्राओं की सराहना की एवं उन्हें आ...