फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, जसराना थाना क्षेत्र में अपनी ननिहाल में रह रहे कक्षा 4 के छात्र ने बुधवार को अपने गले में फांसी का फंदा कसकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि पढ़ाई नहीं करने पर डांट लगाने पर छात्र ने आत्महत्या की है। नगला मुरली चिडरई खास निवासी महावीर के यहां उनका धेवता 15 वर्षीय चंचल पुत्र नरोत्तम सिंह बचपन से रह रहा था। वह एमएस स्कूल में कक्षा 4वीं का छात्र था। बुधवार सुबह सात बजे नानी कुसुमा देवी ने उससे स्कूल के लिए तैयार होने की बात कही और खाना बनाने लगी। चंचल कमरे की चाबी लेकर अंदर चला गया। जब वह काफी समय तक बाहर नहीं निकला तो कुसुमा ने उसे आवाज लगाई। कमरे से कोई जवाब नहीं आने पर वह अंदर गई तो उन्होंने धे...