सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में प्लेसमेंट सेल व संबद्ध महाविद्यालयों में काउंसलिंग सेंटर की स्थापना होगी। इससे विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शासन की ओर से बीते चार अगस्त को पत्र जारी करके विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में स्थापना का निर्देश दिए हैं। काउंसलिंग सेंटर की स्थापना होने से युवाओं को पढ़ाई के साथ ही रोजगार से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। जो जिले के युवाओं को कोर्स पूरा होते ही रोजगार सिर्जन करने में मदद करेगी। विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों में कई रोजगार परक कोर्स का संचालन किया गया हैं। वहीं हर वर्ष एमबीए की पढ़ाई करके छात्र-छात्रा नौकरी भी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में रोजगार के लिए ऑफला...