गाजीपुर, फरवरी 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर नए सत्र से 2269 परिषदीय विद्यालयों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। बीएसए हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल तक क्लब का गठन कर प्रधानाचार्यों से मिलकर कराये। बीएसए ने बताया कि नये सत्र से हर विद्यालय में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। इसमें छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे। हर उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने के दौरान कई बिंदुओं पर भी ख्याल रखा जाएगा। स्पोर्ट्स क्लब में खेलकूद प्रभारी शिक्षक और खेलों में रुचि रखने वाले 10 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इस क्लब के जरिये पारंपरिक खेलों खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल व हैंडबाल को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, विद्यालय स्तर पर शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटि...