गाजीपुर, जून 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राएं अब पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। एक कस्तूरबा एक खेल योजना के माध्यम से सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के लिए खेलों का चयन किया जाएगा। नए सत्र में खेलों की चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिए लिए जनपदस्तरीय समिति भी गठित कर दी गयी है। गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है। इन विद्यालयों में 14 सौ छात्राएं शिक्षा ले रही है। विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है लेकिन बालिकाओं की शिक्षा के साथ ही खेलों में भी निपुण बनाने की कवाय...