दुमका, सितम्बर 21 -- पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी छात्र जीवन के लिए महत्वपूर्ण : उपायुक्त -इंडोर स्डेडियम में आयोजित हुआ दो दिवसीय खेलो इंडिया अस्मिता बैडमिंटन प्रतियोगिता दुमका, प्रतिनिधि। भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित खेलो इंडिया अंतर्गत अस्मिता बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि तूफान कुमार पोद्दार जिला खेल पदाधिकारी ने बैडमिंटन खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी छात्र जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता में अंडर 15, अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिकाओं के बीच आय...