हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींन्द्र पुरी ने शनिवार को वार्षिक खेलकूदों का शुभारंभ कर कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में हार जीत अधिक मायने नहीं रखती, हमें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करते रहना चाहिए। इस वर्ष बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...