मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- मोतिहारी। केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शांतला सिंह ने विद्यालय के झंडे को फहराकर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने सदन के झंडे के साथ सुंदर परेड की प्रस्तुति देते हुए झंडे को सलामी दी। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं ने विभन्नि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्रों के समूह ने भव्य पिरामिड की प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खेलकूद गतिविधियों जैसे 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो, वॉलीबाल, क्रिकेट आदि में सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्या शां...