धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर सामुदायिक भवन में सोमवार को किड्ज केयर प्ले स्कूल, कुसुम विहार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, डीएवी कोयला नगर के प्रिंसिपल एनएन श्रीवास्तवा, डीएवी कोयला नगर सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के इंद्रनाथ सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल कृष्णा और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीसी ने कहा कि बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया है। बच्चों ने सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी बच्चों को भाग लेना चाहिए। इससे मनोबल बढ़ता है। उन्होंने स्कूल की संचालिका रिया सिंह की भी प्रशंसा की। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए अन्य कार्यक्रम आयोजित करते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, सं...