बिहारशरीफ, मई 21 -- चंडी प्रखंड कार्यालय में दिया गया 3 दिवसीय प्रशिक्षण दूसरे बैच का प्रशिक्षण गुरुवार से होगा शुरू फोटो: चंडी प्रशिक्षण-चंडी प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करती आंगनबाड़ी सेविकाएं। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के कार्यशाला भवन में पोषण भी-पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले बैच में 99 सेविकाओं ने भाग लिया। इसका समापन बुधवार को हुआ। गुरुवार को दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसमें 98 सेविकाएं शामिल होंगी। बच्चों को पढ़ाई के साथ पोषण देने की जानकारी प्रशिक्षण में दी जा रही है। सीडीपीओ सोनिका मंदिलवार ने बताया बाल्यावस्था में देखभाल पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण में बाल गीत, चेतना गीत, खेल-खेल से सीखना, रोल प्ले, मोटिवेशनल वीडियो एवं प्रेजेंटेशन द्...