कुशीनगर, नवम्बर 16 -- गुरवलिया बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार स्थित एसपी पब्लिक स्कूल में स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन, दीप प्रज्ज्वलन व अतिथियों को अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्य औषधि नियंत्रक नित्यानंद किसलय ने कहा कि पूर्वांचल के अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय ने नवाचार, समग्र विकास और सामुदायिक जिम्मेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। बीते दस वर्षों में यह संस्थान केवल एक स्कूल नहीं बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और मानवीय मूल्यों की पाठशाला बन चुका है। वहीं विशिष्ट के रूप अवकाश प्राप्त व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्र...