गया, अगस्त 29 -- गया कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने फीता काटकर किया। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा जितनी जरूरी है, उतना ही खेल भी आवश्यक है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक संतुलन भी बेहतर होता है। खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता सबसे आकर्षण का केंद्र रही। छात्राओं के लिए साइकिल रेस और छात्रों के लिए 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों को मेमेंटो...