पाकुड़, अप्रैल 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में सोमवार को वार्षिक जिला समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खेलो भारत के संयोजक आशुतोष सिंह बतौर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में आहूत की गई। जिसमें विद्यार्थी परिषद के वर्ष 2024 में की गई कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2025-26 के लिए रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें की विद्यार्थी परिषद जिले के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही। खेलो भारत के अखिल भारतीय संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक सामाजिक मुद्दों के साथ ही भारत में विभिन्न खेलों के गतिविधियों को गति देने के लिए कार्य कर रही है। राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय हो भारत अभी सभी खेल प्रतिय...