देवरिया, मई 24 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौरी-चौरा के तरकुलहा मेले से लकी सिंह के अपहरण मामले में जिले के एक युवक व एक युवती का नाम सामने आया है। वहीं गोरखपुर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार भी कर लिया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मामले में गिरफ्त में ली गई युवती जिले के मोहरा गांव की रहने वाली है, वह गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान ही गलत सोहबत में आ गई और जरायम की दुनिया में कदम रख दिया। मदनपुर के मोहरा गांव निवासी घनश्याम साहनी की पुत्री नेहा पढ़ाई के दौरान एथलेटिक्स में अव्वल थी। लेकिन हाईफाई प्रोफाइल मेंटेन करने के लिए धन की कमी आने व गलत सोहबत में पड़ने के कारण आपराधिक दुनिया की राह अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है कि नेहा ने बगल के गांव सहित कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर तरकुलहा मेले से अपने एक मित्र क...