एटा, नवम्बर 5 -- छात्रों को भविष्य के कॅरियर, शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करने के लिए कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम किया गया। राजकीय पॉलीटैक्निक नगरिया मोड़ में हुए आयोजन में 251 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सेवानियोजन डॉ. पीपीसी शर्मा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों द्वारा छात्र/छात्राओं को शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार तथा कैरियर निर्माण के संबंध में उपयोगी एवं प्रेरणादायक जानकारी दी। जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव की ओर से विद्यार्थियों को रोजगार, स्व-रोजगार, कैरियर परामर्श एवं कौशल विकास से संबन्धित योजनाओं की जानकारी दी। पढ़ाई के समय से ही हर बच्चे को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए। उसे वह प्राप्त कर सकता है। क...