बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- माता-पिता द्वारा पढ़ाई का दबाव बनाने से नाराज युवक घर की तीसरी मंजिल के ऊपर बनी टंकी पर चढ़ गया। चार घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को दबोच कर नीचे उतारा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लगभग 8 बजे शिकारपुर रोड पर नवनिर्मित जाह्नवी कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक परिजनों से नाराज होकर तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी पर चढ़ गया। और बार-बार कूदने की धमकी देने लगा। युवक आईटीआई कर रहा है। युवक ने तीसरी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था। जिससे कोई भी छत पर नहीं पहुंच सका। परिजनों ने डायल 112 पर फोन का घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और साउंड सिस्टम के माध्यम से युवक को कई बार समझाने का...