रुडकी, मई 15 -- पढ़ाई का मूलमंत्र सोसाइटी को खुशी देना है। यह सभी को ध्यान रखना होगा कि अपने बच्चों को कैसी शिक्षा दिला रहे हैं। ग्रेड पाना मुख्य उद्देश्य नहीं होना चाहिए। मुख्य उद्देश्य समाज को बेहतर बनाना और जागरूक करना होना चाहिए। यह बात आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. केके पंत ने बुधवार रात भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के अधिष्ठापन समारोह में कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. पंत ने कहा कि सुसंस्कारित व्यक्ति से ही सभ्य समाज बनता है। हम सभी को अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज की उन्नति के लिए कार्य करना है। इसके लिए दृढ़ निश्चय होना अति आवश्यक है। जिस तरह से भारत विकास परिषद समर्पण शाखा बच्चों से लेकर बड़ों तक और समाज की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...