लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी चुन्नू कुमार पिता मुकेश सिंह रविवार की देर शाम पढ़ाई कर आ रहे थे तभी नशे में धुत दो तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए चुन्नू के जांघ में गोली मार दी। घायल अवस्था में चुन्नू को शहर के विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल चुन्नू ने बताया कि वह पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में नशे में धुत तीन युवकों ने पकड़ लिया और हाथापाई करने लगा, जब विरोध किया तो एक युवक ने उसकी जांघ में गोली मार दी। इधर घायल के परिजन व ग्रामीणों ने घटना की सूचना पिपरिया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है। इस स...