एटा, अगस्त 6 -- एटा के जलेसर में एक रोचक मामला सामने आया है। एक बेटी अपने अधिकार के प्रति इस कदर जागरूक हुई कि उसने पढ़ाई से रोकने वाले मां-बाप पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। घर पर रखे जाने से इनकार के बाद अब पुलिस ने किशोरी का दसवीं में एडमिशन करा नोएडा के नारी निकेतन भेज दिया है। जलेसर के सियादेवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज कैंपस में आगरा रोड निवासी लता देवी काम करती हैं। उन्होंने 18 साल पूर्व पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी दिगंबर सिंह निवासी बल्लभगढ़ हरियाणा से शादी कर ली थी। दिगंबर पहले लता के साथ ही डिग्री कॉलेज में काम करते थे। अब वे दिल्ली में नौकरी करते हैं। दोनों की दो संतान 14 वर्षीय भावना और 7 साल का बेटा है। भावना को उन्होंने कक्षा 9 तक पढ़ाया, लेकिन इसी साल उसकी आगे की पढ़ाई बंद करा दी। उस पर दबाव बनाने लगे कि आगे की पढ़ाई न करे। 27...