पिथौरागढ़, अगस्त 18 -- मुनस्यारी। धापा गांव में एक दसवीं की छात्रा ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। वह भी इस कारण कि परिजनों ने उससे पढ़ाई करने को कहा। जनपद में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी परिजनों की डांट पर छात्र-छात्राएं आत्मघाती कदम उठा चुके हैं। बच्चों में बढ़ते इस व्यवहार से परिजन चिंतित हैं। विकासखंड के धापा गांव में 16 वर्षीय ईशा अपने परिवार के साथ रहती थी। परिजनों के मुताबिक रविवार देर शाम उन्होंने ईशा से पढ़ाई करने को कहा। इससे नाराज होकर साढ़े सात बजे के करीब छात्रा अपने घर में ही फंदे में लटक गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...